चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे वन क्षेत्राधिकारी, 15 मड़ई गिराकर अतिक्रमण हटाऐ।
रिपोर्ट मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को वन क्षेत्र अधिकारी अखिलेश दुबे जय मोहनी रेंज के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीच जंगल में लगी झोपड़ियां को वन कर्मचारी के द्वारा पूरी तरह से हटाने का निर्देश दिए तथा उनकी मौजूदगी में 15 लड़ाई हटाई गई यह अतिक्रमण सेक्शन - नर कटी
बीट- उत्तरी मझगाई ,कॉम्पटमेंट 12 हो रही थी लोग कच्चे मकान भी बना रहे थे झोपड़िया को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया मिट्टी से निर्माण हो रहे मकान को भी गिराया गया है वन क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के साथ कार्यवाही भी किए। और लोगों से अपिल करते हुए बताया कि वन भूमि पर नया अतिक्रमण नहीं होना चाहिए आप सब वन सुरक्षा में सहयोग करें। इसके बाद भी अतिक्रमण हुआ तो कार्यवाही निश्चित रूप होगी। इस मौके पर जयमोहनी रेंज के सभी वन कर्मचारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ